इस्लामनगर। कस्बे में लगा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम करीब एक साल से खराब पड़ा है जिसके चलते ग्राहकों को पैसा निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैसा निकालने के लिए लोगों को बैंक में लंबी लाइनें लगानी पड़ रही है। सालो बीत जाने के बाद भी बैंक के कर्मचारियों ने एटीएम मशीन को ठीक नहीं कराया है। ग्राहकों को पैसे निकालने की सुविधा के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कस्बा में एटीएम लगवाया है। रात बिरात किसी को पैसे की जरूरत पड़े तो वह एटीएम से पैसे निकाल सकता। लेकिन एक साल से इस एटीएम का शटर तक नही खुला है। बैंक जाते हैं तो लंबी लाइनों में घंटों इंतजार करना पड़ता है। मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक में लोग रुपए निकालने के लिए घंटो लाइन में लगे रहे अचानक से सर्वर फेल हो गया और लोगो को बिना लेनदेन के वापस लौटना पड़ा। जानकारी होने के बाद भी अब तक एटीएम को सही नहीं कराया गया है। लोग जब एटीएम पहुंचे हैं तो एटीएम का शटर लगा हुआ मिलता है। ग्राहकों का कहना है कि एटीएम को जल्द ठीक कराया जाये ताकि ग्राहकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

रिपोर्टर रंजीत कुमार