कादरचौक। रुहेलखंड में मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्घ ककोड़ा मेला सोमवार को झंडी स्थापना और हवन-पूजन के साथ औपचारिक रूप से शुरू हो गया। इस
अवसर पर पूरा प्रशासनिक अमला ककोड़ा मेला में मौजूद रहा। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व पीएसी लगाई गई है। अबकी बार मेला में खुफिया निगरानी के
लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। हालांकि मेले का उद्घाटन 27 नवंबर को होगा।तैयारियों के बीच सोमवार को सबसे पहले सुबह करीब 11 बजे जिला पंचायत के जिला
पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव,अप अधिकारी सीपी सिंह एसडीम,पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य,पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, सांसद संघमित्रा मौर्य,बदायूं प्रमुख अधिकारी संरक्षक नन्हे दास बाबा ,करण सिंह भदोरिया प्रखंड
मंत्री,और उनकी टीम ने सिद्धपीठ मां ककोड़ा देवी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद मंदिर से ध्वज लेकर मिनी कुंभ मेला ककोड़ा मेला स्थल पहुंचे, जहां गंगा तट पर जिला पंचायत अध्यक्ष
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह