बदायूँ ।19 नवंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के जन्मदिन पर शहर कांग्रेस कार्यालय मोहल्ला सोथा शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद के आवास पर कार्यवाहक शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मिया के नेतृत्व में भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी की तस्वीर पर गुलफोशी की और केक काटकर खुशी का इजहार किया एवं एक गोष्ठी का आयोजन कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।


मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश चंद्र मिश्रा विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य व जिला महासचिव डॉक्टर राम रतन पटेल रहे।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 में इलाहाबाद के कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर 1966 से 1977 तक तीन परी एवं चौथी पारी 1980 से 84 में उनकी राजनीतिक हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री रही भारत देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री होने नाते उन्होंने कइ अहम फैसले लिए।

विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव पीसीसी सदस्य डॉक्टर राम रतन पटेल ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी को 1972 मे भारत रत्न पुरस्कार से नवाज़ा गया और बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए मैक्सिकन अकादमी पुरस्कार व दुनिया से अनेकों पुरस्कार प्राप्त किया वह दुनिया की सबसे लोकप्रिय महिला प्रधानमंत्री रही उनके किए गए कार्यों को कोई मिटा नहीं सकता देश को बुलंदियों पर पहुंचने में उनका अहम योगदान रहा
अध्यक्षता कर रहे हैं । शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मिया

ने कहा कि सबसे पहले गरीबी हटाओ देश बचाओ का नारा 1971 में आम चुनाव में इंदिरा गांधी ने ही दिया था। नारे का प्रयोग पंचवर्षीय योजना में किया गया वह एक ऐसी महिला प्रधानमंत्री थी जिन्होंने पाकिस्तान को धूल चटा दी और बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिलाई उन्होंने देश के लिए सैकड़ो काम करके देश को बुलंदी पर पहुंचा दिया दुनिया भारत को आज पहचानती है और इंदिरा गांधी हमेशा हम सब के दिलों में राज करती रहेगी।
इस मौके पर पूर्व एनएसयूआई के पूर्वअध्यक्ष सौरभ सक्सेना सेवादल के जिला अध्यक्ष हरीश कश्यप प्रदेश सचिव सैयद जाविर jaydi शहर उपाध्यक्ष सैयद गुलाम अब्बास शहर उपाध्यक्ष आलोक जोशी महासचिव निहालुद्दीन पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति विपिन सक्सेना एडवोकेट शहर अध्यक्ष बने खान पूर्व पीसीसी सदस्य नईम खान शहर सचिव रफत अली महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष गुलनाज खान आदि लोगों ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर नवाब भाई रामपाल जागीर हुसैन शानू रफ़ीकुद्दीन इकरार अली शहर उपाध्यक्ष वसीम अली खान शहर सचिव हाजी इमरान अली विशाल कुमार जुनैद हुसैन सदा हुसैन सलमानी कोषाध्यक्ष हाजी नजीर हुसैन रईस अहमद नेकराम रईस फारूक आदि लोग मौजूद रहे गोष्ठी का संचालन मशहूर शायर शहर उपाध्यक्ष अहमद अमजदी ने किया।