आरटीआई कार्यकर्ता एडवोकेट अमित उठवाल पर हुआ जान लेवा हमला आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर गम्भीर खतरा उत्पन्न हो गया है

सम्भल । सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक में अधिवक्ता व आरटीआई कार्यकर्ता एडवोकेट अमित कुमार उठवाल पर हमले की घोर निंदा की गई। तथा हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई।जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गत 16 नबम्वर की रात में आरटीआई कार्यकर्ता एडवोकेट अमित कुमार उठवाल पर तहसील रोड़ पर घर जाते समय कुछ आज्ञात हमलावरों ने उनकी वाईक में टक्कर मार कर हत्या का प्रयास किया जिसमें वो गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना से एक बार फिर यह सिद्ध हो गया है कि आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर गम्भीर खतरा उत्पन्न हो गया है। एडवोकेट अमित कुमार उठवाल के द्वारा तमाम सूचनाएं ऐसी माँगी गई है कि जिससे भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है किन्तु सरकारी विभागों में सूचनाओं को प्रकट किए जाने में आनाकानी की जा रही है जिससे की सरकारी कामकाज में पारदर्शिता के कानून को निष्प्रभावी बनाया जा सके। वक्ताओं ने दोहराया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आरटीआई कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने के सम्बंध में जारी आदेशों को कढ़ाई से लागू किया जाये ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। वक्ताओं ने आज्ञात हमलावरों की पहचान कर शीघ्र कानूनी कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर साद उस्मानी, अरविन्द कुमार एडवोकेट, शफीक अशफाकी, वामिक कमर,मलिक अनीस, नूर रज़ा चौधरी, मुहम्मद नवाज एडवोकेट, मुहम्मद शकील, सत्यवीर सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट