बदायूँ। 18 नवंबर भारतीय किसान यूनियन के बरेली मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व संस्थापक सदस्य भारतीय किसान यूनियन के स्तंभ चौधरी सौदान सिंह के पुत्र चौधरी अखिलेश सिंह एडवोकेट 38 वर्षीय डेंगू की बीमारी से बरेली में निधन भारतीय किसान यूनियन में शोक लहर दौड़ी चौधरी सौदान सिंह के पैतृक निवास खंडवा के मजरा भवानीपुर में हजारों की तादाद में पहुंचे लोगअंत्येष्टि में नम आंखों ने चौधरी सौदान सिंह के पुत्र की अंतिम विदाई दी भारतीय किसान यूनियन के बरेली मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना पैतृक आवास भवानीपुर पहुंचे उन्होंने कहा चौधरीसौदान सिंह के बहुत बड़ा दुख हुआ है ।ईश्वर उनको इस दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें चौधरी साहब का इकलौता बेटा था इस क्रूर बीमारी डेंगू ने उसे ले लिया। जिले के अंदर हजारों मौतों हो चुकी डेंगू से परंतु जिला प्रशासन सही आंकड़े प्रस्तुत नहीं कर रहा है ।बीमारी पर कोई भी अंकुश नहीं लगा है और ना ही कोई कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। श्री सक्सेना के साथ जिले के जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार ने कहा यह दुख दुनिया में सबसे बड़ा दुख है चौधरी साहब के पुत्र अखिलेश एडवोकेट की मौत पर आज पूरा जिला गहरे दुख में है। चौधरी साहब भारतीय किसान यूनियन परिवार के एक बड़े योद्धा है। उनके ऊपर इतना बड़ा दुःख आने से पूरा जिला दुखी है। आज उनके निवास पर जिले के वरिष्ठ नेता झाझन सिंह युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव सहसवान ब्लाक अध्यक्ष महिपाल सिंह यादव युवा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव उदय पाल सिंह महावीर सिंह यादव हरि सिंह यादव पप्पू यादव चौधरी रमेश चंद्र छोटेलाल चौधरी सुरेंद्र सिंह बलभद्र सिंह चौधरी भूपेंद्र सिंह आज सैकड़ो कार्यकर्ता द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।