सम्भल । उत्तर प्रदेश सरकार हर राशन कार्ड धारक को निशुल्क राशन देने का काम कर रही है कि हर गरीब बेसहारा को राशन मिल सके। जिससे कि उत्तर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति गरीब व्यक्ति रात को भूखा ना सो पाए वहीं कुछ दबंग राशन डीलर अपनी मनमानी के चलते राशन नहीं बांट रहे हैं इतना ही नहीं जब गरीब वेसहारा व्यक्ति राशन डीलर के पास राशन लेने जाता है तो उसे डराया धमकाया जाता है। थाना हजरत नगर गड़ी क्षेत्र के ग्राम मिठौली मिलक निवासी ग्रामीणों ने राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए बताया है कि हमारे गांव का जीशान नामक राशन डीलर दबंग प्रवृत्ति का है जो की अपनी दबंगई के चलते गरीबों तथा बेसहारा लोगों को राशन नहीं देता है और जो कार्ड धारक पैसे वाले हैं उन्हें वितरण कर देता है और फिर पूरे गांव में कह देता है कि मैं राशन वितरण कर दिया इतना ही नहीं नवंबर माह का तो वितरण किया ही नहीं है और राशन वितरण मशीन में हम सबसे दबंगई के चलते अंगूठे लगवा लिए हैं और अब राशन वितरण का समय निकल चुका है और यह दबंग राशन डीलर कोटा ब्लैक करने के फिराक में है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट