बड़े बाईपास पर अवैध कालोनियों पर चला बीडीए का बुलडोजर
BDA VC के निर्देश पर लगातार चल रहा है अवैध निर्माण व कॉलोनीयों पर बुलडोजर..
आबिद अली व अन्य द्वारा ग्राम फरीदापुर इनायत खॉ में लगभग 28 बीघा क्षेत्रफल में बसाई जा रही थी अवैध कालोनी..
बीडीए ने कल भी बरेली के नामचीन बिल्डर की 45 बीघा में बनाई जा रही दो अवैध कालोनियों के विरुद्ध की थी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही..
बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध कालोनियों के विरूद्ध आज भी की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।
शिव मंगल सिंह व बादाम सिंह व अन्य द्वारा ग्राम बिचपुरी में लगभग 10 बीघा में अवैध कालोनी का निर्माण कार्य करते हुए भूखण्डों का चिन्हांकन, नाली, विद्युत पोल, साइट ऑफिस एवं सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था। अकील अहमद, वाजिद अली व अन्य द्वारा ग्राम पहाड़गंज में लगभग 08 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण कार्य करते हुए भूखण्डों का चिन्हांकन, नाली, साइट ऑफिस एवं सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था।आबिद अली व अन्य द्वारा ग्राम फरीदापुर इनायत खॉ में लगभग 28 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का कार्य करते हुए भूखण्डों का चिन्हांकन, नाली, साइट ऑफिस एवं सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था..
बरेली विकास प्राधिकरण लगातार अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश है की किसी भी दशा में अवैध कालोनियां नही बसने चाहिए। लेकिन उसके बावजूद भी अवैध कालोनियों बसाई का रही है। लोगो को सस्ते दामों का लालच दिया जाता है और फिर इन कालोनियों में लोग जमीनें खरीदकर जिंदगीभर पछताते है। बरेली विकास प्राधिकरण भी लगातार लोगो को जागरूक कर रहा है की जहां कही भी जमीन या मकान खरीदे पहले वहां छानबीन जरूर कर ले की जमीन बीडीए से अप्रूव्ड है या नही।
बीडीए ने कल भी बरेली के नामचीन बिल्डर की 45 बीघा में बनाई जा रही दो अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इसके अलावा करीब 30 बीघा में बसाई का रही एक और कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया। बीडीए से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि अहलादपुर पुलिस चौकी बड़ा बाईपास पर लगभग 45 बीघा क्षेत्रफल में अम्बर ग्रीन सिटी एवं हाईवे इन्कलेव नाम से अवैध कालोनियों का निर्माण/विकास कार्य करते हुए भूखण्डों का चिन्हांकन, नाली, विद्युत पोल, साइट ऑफिस एवं सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसी तरह सियाराम साहू द्वारा बड़ा बाईपास ग्राम अहलादपुर पर कुन्ज वाटिका नाम से फेस-01, 2 और 3 में विभाजन करते हुए लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनियों में सीसी रोड, नाली, विद्युत पोल एवं बाउन्ड्रीवाल का निर्माण/विकास कार्य किया जा रहा था।
उक्त अवैध कालोनियों के विरूद्ध उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरीश कुमार, अवर अभियन्तागण सुनील गुप्ता, एसके सिंह एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा अवैध कालोनी के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।
बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा जन सामान्य को लगातार सचेत किया जाता है कि सम्पत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी अभिलेख मॉग कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा खरीदी जा रही सम्पत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है। बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये अनाधिकृत निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अवैध निर्माणो/अवैध कालोनियों के विरूद्व प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता नही बरती जायेगी।
गौरतलब है की एक दिन पहले भी बीडीए ने कई बड़ी कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की थी।