सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला गजेटियर तैयार किए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला गजेटियर में 11 अध्याय होंगे। जिसमे सामान्य परिचय, इतिहास कला एवं संस्कृति, लोक एवं समाज, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्याय व्यवस्था एवं अन्य विभाग, कृषि बागवानी, सिंचाई, आर्थिक परिदृश्य, राजनीतिक परिदृश्य, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यटन ,परिवहन एवं संचार तथा विविध विषयों को शामिल किया जाएगा। तथा समिति एवं उप समिति के माध्यम से इनका लेखन एवं अन्य कार्य भी किया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अध्यापकों की एक टीम बनाई जाए ताकि गजेटियर के लेखन कार्य में उनका सहयोग मिल सके।
इसके उपरांत सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें विकास विभाग से संबंधित प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं अवस्थापना और औद्योगिक विकास को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशित किया। दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड से संबंधित बैठकों में एस ई विद्युत उपस्थित रहें।
ग्रामीण आवास की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डीआरडीए को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। एवं सबसे अधिक खराब स्थिति रखने वाले विकासखंड अधिकारियों को भी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत ग्रामीण अभियंत्रण के द्वारा निर्माणाधीन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों को लेकर निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में फुल टाइम कार्य करने हेतु आर ई डी एक्सईएन की नियुक्ति को लेकर एक पत्र शासन को प्रेषित किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की दवाइयां की उपलब्धता, डायलिसिस सेंटर, सिटी स्कैन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देशित किया। व्यक्तिगत शौचायलयों के निर्माण की प्रगति में कमी को लेकर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
वन विभाग की समीक्षा करते हुए जीवित पौधों की प्रतिशतता के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां पौधे खराब स्थिति में है उनके स्थान पर अन्य पौधे रोपित किए जाएं।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड की बैठक में दिए गए निर्देशों का गंभीरता से पालन किया जाए एवं प्रगति में सुधार आए इसको सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिला जज पास्को, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, जिला परियोजना अधिकारी राम आशीष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, गजेटिया समिति के सदस्य भीष्म सिंह देवल एवं अन्य सदस्यों सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट