इंडस्ट्रीज एरिया में बैटरी तेजाब फैक्ट्री से फैल रहे प्रदूषण से उद्यमियों को फैक्द्रीयो में उद्योग चलाना हुआ दर्जनभर से अधिक उद्यमियों ने जिला प्रबंधक से शिकायत कर जहर रहित फैक्ट्री को बंद कराने की मांग की
कुंवर गांव रिपोर्टर गुड्डू रस्तोगी

कुवंर गांव। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र सलारपुर क्षेत्र में स्थित वी एम एस इंडस्ट्रीज लिमिटेड नाम से चल रही तेजाव वैटरी गलाने की फैक्ट्री से उठ रहे जहरीले धुंआ से आक्रोशित दर्जनभर से अधिक उद्यमियों ने उद्योग जिला प्रबंधक जैस्मिन से शिकायत करते हुए अवगत कराया है तेजाव बैटरी गलाने वाली फैक्ट्री उठा रहे धुंआ लगातार बीमारियों को दावत दे रहा है धुंआ के कारण फैक्ट्री संचालकों को फैक्टरीयां चलाना दुभर हो गया है उन्होंने बताया है कि धुंआ के कारण फैक्ट्रियों में काम करने के लिए लेबर मजदूर नहीं मिल रही जो लेबर मजदूर एक-दो दिन काम करता है और धुआं से सांस लेने में दिक्कत होने के बाद फैक्ट्री में काम करने नहीं आता है बीते दो माह एक फैक्ट्री में जहरीले धुआ के कारण आधा दर्जन श्रमिक बीमार हो गए थे उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ठीक होने के बाद वह काम फैक्ट्री में काम करना छोड़ गए फैक्ट्रियों में काम करने के लिए मजदूर ढूंढे नहीं मिल रहे हैं कुछ तो भी उन्हें शिकायत करते हुए एक फैक्ट्री के कारण क्षेत्र में लगी सभी फैक्ट्रियां में परेशानी पैदा हो रही है राजू रस्तोगी, लोकेश कुमार, डॉक्टर के पी सिंह, शंकर गुप्ता, मोहम्मद साजिद उर्फ राजू आदि मौजूद रहे।
इस संबंध में जिला उद्योग प्रबंधक जैसमिन ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत जिला प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड पूर्व में भी इस फैक्ट्री की जांच हो चुकी है उद्यमियों के शिकायत पर दोबारा से इसकी जांच कराई जाएगी