मेला कमेटी के साथ उतर गई प्रभु श्री राम की आरती
गांव खंडवा में आयोजित रामलीला मेला का शुभारंभ करते एसओ उघैती सुरेंद्र कुमार सिंह
उघैती । गांव खंडवा के ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर के सामने आदर्श क्लब के तत्वावधान में श्री रामलीला नाट्यमंचन एवं मेला का शुभारंभ हो गया। शुभारंभ एसओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।
शुभारंभ के बाद एसओ सुरेंद्र कुमार सिंह एवं आदर्श क्लब के अध्यक्ष करतार सिंह यादव, प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय, योगेश शर्मा लेखपाल,पत्रकार अमित जौहरी, असलम, बॉबी गुप्ता, अतर सिंह मास्टर सहित मेला कमेटी ने भगवान श्री राम की झांकी की आरती उतारी। इसके बाद मेला कमेटी की ओर से सभी पुलिसकर्मियों का स्वागत फूल माला पहनकर किया गया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा, मेला भाईचारे का प्रतीक है एवं रामलीला मर्यादाओं का पाठ पढ़ाती है। इसलिए रामलीला मेला का प्रेम पूर्वक आनंद लें। माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद नाट्यमंचन में नारद मोह लीला का मंचन किया गया। प्रभु श्री राम का जन्म होते ही अयोध्या वासी झूम उठे। इस दौरान सत्येंद्र उपाध्याय, डॉ मुनीष उपाध्याय, मोहप्रकाश शर्मा फौजी, पुष्पेंद्र गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट अकरम मलिक