कादरचौक- बदायूँ जनपद के गंगा नदी तट पर लगने वाले रूहेलखंड के मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध ककोडा़ मेला लगने वाला है जिसको लेकर आए दिन कोई ना कोई अधिकारी मेला स्थल का निरीक्षण करता रहता है।
दिन शुक्रवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह और मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ मेला स्थल का निरीक्षण किया। मेले में लगने वाली
पुलिस बल को व्रीफ किया गया मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को और असुविधा न हो इसके तहत रास्ते में पड़ने वाली खेतों की साफ सफाई के लिए और मेले के सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं के कार्यों को समय रूप से पूर्ण करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम मनोज कुमार ने बताया कि मेला ककोड़ा की तैयारियां तेजी से चल रही है। तैयारियां को समय पर पूरा कर लिया जाएगा इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सही हैं ।इस मौके पर डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डॉ ओपी सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अमित कुमार श्रीवास्तव,
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप, उप जिलाधिकारी सीपी सिंह थाना,कादर चौक थाना उदयवीर सिंह संरक्षक बाबा नन्हे दास विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल करण सिंह भदोरिया प्रखंड मंत्री मनोज राघव प्रखंड अध्यक्ष गौरव सिंह भदौरिया सह विकेश गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष सुरक्षा प्रमुख मय फोर्स के साथ में मौजूद रहे।
रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह