बदायूँ । भारतीय किसान यूनियन चढूनी की मासिक पंचायत मालवीय आवास गृह पर आयोजित हुई जिसमें किसानों की समस्याओं को प्रमुखतः के साथ उठाया गया।
भाकियू चढूनी की मासिक पंचयात ज़िला मुख्यालय पर मालवीय आवास गृह पर आयोजित हुई। जिसमें किसानों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया। इस मौके पर भाकियू ज़िला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद ने कहा जनपद में जो मार्ग मंडी समिति के अधीन हैं वो काफी जर्जर हो चुके हैं उनका पुनर्निर्माण अति आवश्यक है प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। भाकियू ज़िला उपाध्यक्ष आसिम उमर ने कहा चक मार्ग जिन पर अवैध कब्जे हैं प्रशासन एक अभियान के तहत उन चक मार्गों को किसान हित में खुलवाएं।


किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू चढूनी जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा जनपद में बहने वाली सोत नदी, भैंसोर नदी, अरिल नदी को अवैध कब्ज़े से मुक्त करा कर पुनर्जीवित किया जाए। ये नदियाँ पुनर्जीवित होने से किसानों के साथ जनमानस को बहुत बड़ा लाभ होगा। भाकियू ज़िला महासचिव कृष्ण अवतार शाक्य ने कहा आवारा गौवंश से किसानों के साथ आम जन को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन को जल्द इस पर कार्यवाही करनी होगी।
इस मौके पर भाकियू के बदायूँ सदर नगर अध्यक्ष आरिफ़ रज़ा, कुंवरगांव नगर अध्यक्ष इरफान अंसारी, शाहिद, अनवार हुसैन, नंदकिशोर, तोताराम, शाकिर खां, रामेश्वर, जलालुद्दीन, राधा कृष्ण, कल्लू, सत्यवीर सिंह, धर्मपाल, मीना देवी, शिव देवी, नेमवती, ओमवती, शांति, उदयपाल, पूरन लाल आदि किसान उपस्थित रहे।