बदायूँ : अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में संभल जिले की गुन्नौर तहसील स्थित दिनौरा गायत्री शक्तिपीठ पर होने जा रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं युवा सम्मेलन एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का भावभरा आमंत्रण देने आए शक्तिकलश का गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र पर आत्मीय परिजनों ने पूजन किया।

गायत्री परिवार के सुखपाल शर्मा ने बाताया कि संभल जिले में गुन्नौर तहसील स्थित गायत्री शक्तिपीठ दिनौरा में 17 से 20 दिसंबर तक 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ युवा सम्मेलन व प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन होगा। 17 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। 18 दिसंबर को गायत्री महायज्ञ, देव संस्कृति विश्व विद्यालय के प्रति कुलपति डा. चिन्मय पण्ड्या द्वारा युवा को विशेष संबोधन दिया जाएगा। वहीं 19 दिसंबर को विराट दीपयज्ञ, दीक्षा संस्कार आदि होंगे। 20 दिसंबर को गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी।
कुंवर पाल, रुम सिंह, हरिज्ञान, राजेंद्र सिंह आदि गायत्री परिजन शक्तिकलश के साथ चल रहे हैं। रघुनाथ सिंह के नेतृत्व में बदायूं, अलापुर, म्याऊ, उसहैत, ककराला, उझानी के अलावा कई कस्बाें और गांवों में गायत्री महायज्ञ का भावभरा आमंत्रण दिया गया।

गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र पर सुरेंद्र नाथ शर्मा, माया सक्सेना, सुखपाल शर्मा, रघुनाथ सिंह, रामचंद्र प्रजापति ने पूजन किया।

रिपोर्ट निर्दोष