सम्भल। डी एस एम राजपुरा द्वारा रु 5.19 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान से कृषकों में खुशी की लहर धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड इकाई राजपुरा जिला सम्भल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में दिनांक 01 नवम्बर 2023 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 5.19 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 14-11-2023 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल के यूनिट हैड आशीष कुमार शर्मा ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। इस मौके पर यूनिट हैड आशीष कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा शुगर मिल किसानो का गन्ना मूल्य भुगतान 3-3 दिन पर ससमय करेगी तथा चीनी मिल परिसर मे किसानो के लिए सभी मूलभूत सुविधाए जैसे पेयजल, किसान विश्रामाल्य, कैंटीन, सौचाल्य आदि कि व्यवस्था है। किसानो की समस्या के समाधान के लिए किसान हेल्पडेस्क काउंटर भी गन्ना विभाग मे संचालित है जहा कृषको की पर्ची भुगतान आदि विभीन्न प्रकार की समस्याओ का निस्तारण किया जाता है। साथ ही यूनिट हेड ने बताया कि कोई भी किसान अपना गन्ना इधर उधर ओने पौने दामों में न बेचें सभी किसान भाई अपना गन्ना अपनी चीनी मिल में ही सप्लाई करें नियमानुसार सभी किसानों का गन्ना ससमय लिया जाएगा जिससे समय रहते किसान गेहूं की बुआई भी कर सकें।
इसी मौके पर इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें, बिना पर्ची के गन्ने की कटाई कदापि न करे तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे जिससे उन्हें गन्ने की पर्ची, भुगतान आदि के S.M.S. प्राप्त हो सके तथा जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपनी समिति मे ERP पर फीड नहीं कराये है वे जल्द से जल्द अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर ERP पर अपडेट करा ले जिससे इन्हे पर्ची व भुगतान से संबन्धित संदेश मिलते रहे। साथ ही इकबाल सिंह महाप्रबंधक गन्ना ने किसान भाइयो से अनुरोध किया की अच्छी पेड़ी की पैदावार लेने के लिए शरद व बसंतकालीन पौधे गन्ने की कटाई जनवरी के बाद ही करे, कच्चे गन्ने की कटाई कदापि न करे साथ ही किसान भाई, बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु स्वस्थ गन्ना प्रजाति का गन्ना बीज Co. 15023, Co. 0118 & Colk 14201 अपने क्षेत्र के सुपरवाइजर मे मिल कर सुरक्षित करा ले।वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट