सहसवान। आज ग्राम सुजावली में पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार सैयद तुफैल अहमद व वरिष्ठ पत्रकार सौरभ गुप्ता एवं रवि शंकर ने रामलीला का फीता काटकर उद्घाटन किया। ग्राम सुजावली में सनातन धर्म रामलीला समिति की ओर से आयोजित डिजिटल रामलीला का

उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर सौरभ गुप्ता ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से जोड़े रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक है। और हमें चाहिए कि बच्चों को इस आयोजन में अवश्य लाएं ताकि वह यहां से कुछ अच्छा सीखकर जाएं। तुफैल अहमद ने कहा कि भगवान राम का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है। कहा कि उसे आत्मसात

करते हुए जीवन जीना चाहिए। समाजसेवी शिव यादव ने कहा कि रामलीला का मंचन देखने और सुनने से संकट दूर हो जाते हैं। भगवान राम के जीवन से यह प्रेरणा मिलती है। कि किस प्रकार से वह अपने पिता के बचन को पूरा करने के लिए कठिनाई भरा जीवन जीना पड़ा। कार्यक्रम का संचालन कमेटी अध्यक्ष हेत सिंह, ने किया। इस अवसर पर नेपाल, सतीश यादव, मनीष, सुंदर सिंह, मुकेश, अनार सिंह, सोनपाल, रविंद्र, जसवीर, पदम सिंह, ओमपाल, महेश, मनपाल, बिजनेस, वीरेंद्र डीलर रामलीला समिति आदि मौजूद रहीं।