जैतीपुर- दिवाली के त्योहार पर दुर्घटना हो गई। गांव नवादा मोड़ पर सड़क किनारे खड़े ऑटो में सामने से आई डीसीएम नें टक्कर मार दी। जिस गांव पीरी के रामचंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची नवादा मोड़ पुलिस चौकी पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया। शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा। गांव पीरी के राजपाल का बेटा रामचंद्र उम्र करीब 28 वर्ष अपने दो भाइयों के साथ दातागंज क्षेत्र के गांव में राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था।दिवाली के त्योहार पर रविवार को सुबह करीब 9 बजे तीनो दातागंज से ऑटो बुक करके घर आने को निकले।जैसे ही ऑटो नवादा मोड़ पर पहुंचा तो ड्राइवर ने सड़क किनारे कच्ची जगह में ऑटो खड़ा कर दिया। रामचंद्र ने कुछ देखने को अपना सिर से बाहर निकाला।तभी सामने से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।सिर में गंभीर चोट लगने से रामचंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसा देख राजपाल के अन्य दो भाइयों का कलेजा कांप उठा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया।शव का पंचनामा पोस्टमार्टम को भेजा।पीएम के बाद शाम को जैसे ही शव घर पहुंचा तो परिजनों में का हाल बेहाल हो गया। मृतक राजपाल के पिता रामचंद्र,मां सत्यवती सहित तीनों भाइयों का रो रो कर हाल-बेहाल हो गया। मृतक शादीशुदा था करीब छ: माह पूर्व उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। परिजनों नें गमगीन माहौल में रामचंद्र अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रिपोर्ट अनमोल यादव