बदायूँ l पुलिस अचानक किसी के घर पहुंच जाए तो लोग सहम जाते हैं, लेकिन इस दीपावली नजारा कुछ और ही रहा। पुलिस की टीम जब घर पहुंची तो लोगों की खुशी दोगुनी हो गई। पुलिस कर्मियों ने मिठाई और
पटाखे दिए तो बच्चों के चेहरे चमक गए। दीपावली पर पुलिस ने अपनी ड्यूटी निभाने के साथ जरूरतमंद परिवारों के बीच खुशियां भी बांटीं। दीपावली पर छुट्टी न मिलने से घर न जाने वाले पुलिस कर्मियों ने इस बार
दीपावली की खुशियां जरूरतमंद बच्चों के साथ दोगुनी कीं।रविवार शाम को,थाना कादर चौक,अध्यक्ष उदयवीर सिंह,अपने पुलिस टीम के साथ नगर के टोले मोहल्ले में पहुंचकर दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ
मनाया। इस दौरान पुलिस ने टोले में रहने वाले प्रत्येक घरों के परिवार व उनके बच्चो को मिठाई, फुलझड़ी, मोमबत्ती व फल आदि सामान वितरित किया। पुलिस से
उपहार मिलने पर बच्चों के चेहरे भी खिले नजर आए। बच्चे भी पुलिस कर्मियों के साथ घुले मिले नजर आए।
रिपोर्ट शिव प्रताप सिंह