कुवरगांव । कस्बे में चल रही आधा दर्जन भर पैथलैब संचालकों को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं जिनकी शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से की गई थी डिप्टी सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि कस्बे में संचालित सभी लैबों का बिना पंजीकरण अप्रशिक्षित स्टाफ द्वारा जांचें की जा रही है । जो मरीजों की गलत डेंगू की रिपोर्ट दिखाकर डरा रहे है और मनमाने रुपए वसूल रहे है। इस संबंध में नोटिस जारी कर 22 नम्बर तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यलय में साक्ष्य सहित उपस्थित होने के लिए बुलाया गया है । साक्ष्य उपलब्ध नहीं होने पर एफआईआर की जाएगी ।
नोटिस जारी होने के बाद लैब संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।