भिवाड़ीl चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र मे शुक्रवार देर रात एक लकड़ी और प्लास्टिक का बुरादा बनाने वाली कंपनी मे आग लग गई। जिससे कंपनी मे रखा बुरादा और सामान जलकर राख हो गया। देर रात ही आग की

सूचना रिको फायर स्टेशन को दी गई। जिस पर तुरंत ही दो गाड़ियों को मौक़े पर भेजा गया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग

की सूचना लगते ही चौपानकी थानाधिकारी संजय शर्मा पुलिस दल सहित मौक़े पर पहुंचे और आग लगाने की जानकारी जुटाई।


रिको फायर इंचार्ज राजू खान ने बताया कि चौपानकी औद्योगिकक्षेत्र के प्लॉट नंबर G-1 952-953 मे संचालित बालाजी कॉर कंपनी मे लकड़ी और प्लास्टिक का बुरादा बनाया जाता है। जिसमे देर रात आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।

सूचना पर रिको स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियों को मौक़े पर भेजा गया। आग लगने से कंपनी को भारी नुकशान बताया जा रहा है। जिस समय कंपनी मे आग लगी उस समय कंपनी मे कुछ हि मजदूर काम कर रहे थे। आग को देखकर सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल

आए। जिससे किसी प्रकार की कोई जानहानी नहीं हुई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

रिपोर्ट मुकेश