उसहैत-कवि सम्मेलन में पूर्व राज्य मंत्री नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता रहे मुख्य अतिथि रहे मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कवियों के साथ हुआ शुभारंभ मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत हुआl उससे पूर्व रामलीला मंच पर 22सौ स्कूली बच्चो को श्रीराम के लेख पर मेला अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने किया प्रतीक
चिन्ह देकर किया सम्मानित हजारों बच्चो ने निशुल्क लिया झूलों पर आनन्द- गुरुवार को श्री रामलीला के समापन के बाद उसी मंच पर मेला अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन कियाl जिसमे मुख्य अतिथि बदायूं विधायक व पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता का मेला अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता, मेला प्रभारी व चेयरमैन नवाब हसन, समाजसेवी सतीश चंद्र गुप्ता मेला महामंत्री अनुज गुप्ता व मेला पदाधिकारियों नें पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता का प्रतीक चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया वहीं वरिष्ठ नागरिकों व हरिपल सिंह स्कूल चमेली देवी शिवाजी जन शिक्षा निकेतन श्रीकालसेन बाबा पब्लिक स्कूल शिशु मंदिर श्रीकालसेन बाबा पब्लिक स्कूल के शिक्षकों व 22सौ स्कूल के छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा लिखे श्रीराम के लेख पर प्रशस्ति पत्र मेडल प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं बदायूं से पधारे जादूगर अंकुश गुप्ता ने स्कूली छात्र-छात्राओ के साथ जादूगरी कई शो कर बच्चो रिझाया जैसे धारदार ब्लेड को चबाकर पानी से निगलकर धागे की चेन बनाकर मूह से ब्लेडों को साबुत निकालना दो छात्राओ के हाथों से मोती की माला बिखेरकर न ई माला बना देना अंगूठी गायब कर नौबे बाक्स में मिलना आदि बाद में वरिष्ठ समाजसेवी सतीश चंद्र गुप्ता,अखिलेश गुप्ता, रामप्रकाश लोहिया चंद्रभान गुप्ता व हररिपाल
सिंह स्कूल संचालक सुनील कुमार शिवाजी स्कूल संचालक प्रमोद कुमार सुनील कुमार जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक शोहराब खां चमेली देवी स्कूल के सीपी सिंह अहमद हसन कॉलेज के प्रबंधक शिक्षकों समेत दर्जनभर स्कूल संचालकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करने किया मेला अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता की जिस पर स्कूल संचालकों व वरिष्ठ नागरिकों ने भव्य कार्यक्रम पर मेला अध्यक्ष को मंच पर प्रशंसा के साथ उन्हे बधाई दी । देर रात्रि तक चले कवियो ने रामलीला मंच उसहैत टील्लन वर्मा जी अध्यक्षता में कवि सम्मेलन में लल्लू सिंह नादान आशीष शर्मा भारत शर्मा काव्य सिंह वैभव अवस्थी उज्जवल वशिष्ठ सुरेंद्र नाज संचालक भूराज सिंह राजलायार के आयोजित हुआ हजारों लोग का जमावड़ा रहा ।
मै नफरत का अंधेरा प्यार से तंदील कर दूंगा
लहूँ के हर समुंदर को पीकर मीठी झील कर दूंगा ।
मै संतो और फकीरों की जमी का रहने वाला हूं,
मै आईटमबंब तुम्हारा धूल में तब्दील कर दूंगा । – भारत शर्मा
यदि गर्भ में मरती यह कन्या तू जीजा मां कैसे आती
फिर छत्रपति वीरों को कैसे यह दुनिया पाती
न कोई कंस भुजा पाए एक ऐसा द्वीप जलाओ
मां अब भी कई दानव जिंदा हैं,
तुम उनको मार भगा मां – काव्या सिंह
उसको जितना भूला रहा हूं मै
उतना नजदीक पा रहा हूं मै।
मुझको कुरान पड़ा रहे हैं वो
उनको गीता पड़ा रहा हूं मै ।
– उज्ज्वल वशिष्ठ
मोदी के चारो ओर हल्ला, मै का करुं, ईसुर जपूं के अल्ला-अल्ला मै का करुं – कवि टिल्लन वर्मा
वही खांचे वही सांचे जिसमे ढले तुम भी ढले तुम भी,
वही पगडंडियां जिसपे चले तुम भी चले हम भी ।
मगर आँकलन होगा हमारा भी तुम्हारा भी,
वही भागीरथ तट जले तुम भी जले हम भी । – भूराज सिंह राजलॉयर
राम को वन मिला साधनाएं मिली
और केवट को उनकी दुआएं मिली
राज वैभव को तझ राम जिसने चुना
उस भरत को चरण पादुकाएं मिली
– वैभव अवस्थी
हम जो बोले तो यह मुमकिन है किस देर हो जाये, इससे बेहतर है कुछ देर को गूंगे हो जायें – कवि सुरेंद्र
अगर तुम हंस कर देखोगे तो हम भी मुस्कुरा देंगें
बचा के आंख निकलोगे तो आंख हम भी फिरा लेंगे
तुम अपना रास्ता लोगे हम अपना रास्ता लेंगे
ना तुम एहसान करते हो ना हम एहसान करते है
नजर पहचानने वाले नजर पहचान लेते है
तुम्हे हमसे मोहब्बत है जरूरत क्या है जताने की
इन्हे परदे में रहने दो ये बाते है छुपाने की –लल्लू सिंह नादान
उसहैत कवि सम्मेलन का संचालन भुराज सिंह राजलायर ने किया ।
इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक उसहैत अजय प्रताप सिंह पुरन लाल गुप्ता सतीश चंद्र गुप्ता अखिलेश गुप्ता पूरनलाल गुप्ता पुष्पेंद्र कुमार विवेक कुमार चमन गुप्ता यतेंद्र कुमार चिंटू गुप्ता सुनील कुमार प्रमोद कुमार चमन गुप्ता बाबी गुप्ता आकाश गुप्ता संदीप गुप्ता सीपी सिंह च॔दभान गुप्ता राजू पवन गुप्ता आकाश सैनी केपी शाक्य मदन लाल भारद्वाज को प्रतीक चिन्ह से देकर सम्मानित किया ।
अंत में ध्रुव देव गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त कर उसहैत उसहैत की मिट्टी को नमन कर भारत मां जय बंदे मातरम की जय घोष के साथ कार्यक्रम की समापन की घोषणा कर सभी का आभार व्यक्त किया।
भवदीय
ध्रुव देव गुप्ता मनु
अध्यक्ष
रामलीला महोत्सव कमेटी उसहैत