सम्भल l बहजोई धन्वन्तरि दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुष विभाग को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। जिसके अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में आयुष

विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालयों में आयुर्वेद की उपयोगिता एवं महत्व के संदर्भ में वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर बनाना आदि कार्यक्रम किए गए। आयुष विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर बहजोई में एक विशाल निशुल्क शिविर का

आयोजन किया गया। जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथ एवं यूनानी विद्या से संबंधित चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लगभग 456 रोगियों को दवा का वितरण किया गया। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान द्वारा फीता काटकर

किया गया। एवं भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। तथा जिलाधिकारी द्वारा शिविर का अवलोकन भी किया गया।
नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण शर्मा ने आयुर्वेद दिवस के विषय में जानकारी प्रदान की वक्ताओं द्वारा आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट