सम्भल l बहजोई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ में लाभार्थियों के मध्य निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल वितरित किया गया। जनपद

सम्भल में आज दिनाँक 10.11.2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सिलेण्डर वितरित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका सजीव प्रसारण जनपद में भी हुआ । उक्त योजना से सम्बन्धित न्यूनतम 100-150 लाभार्थियों को

आमंत्रित किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित माननीयों, अधिकरियों एवं लाभार्थियों द्वारा सुना गया। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की समाप्ती के उपरान्त जनपद सम्भल में उक्त योजना के अन्तर्गत मुख्य अतिथि डाॅ.अनामिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद सम्भल के करकमलों द्वारा 20 लाभार्थियों को रूपये 607.67/- के

प्रतीकात्मक चैक वितरित किये गये। मुख्य अतिथि के अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान एवं चेयरमैन नगर पालिका परिषद बहजोई राजेश शंकर राजू की गरिमामयी उपस्थित रही। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला पूर्ति अधिकारी सम्भल द्वारा किया । उक्त धनराशि लाभार्थियों के खातों में सीधे अन्तरित की गयी। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह योजना आने वाले समय में आपके लिए अधिक से अधिक

लाभदायक होगी और अन्य लोगों को भी इस योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की समाज में बदलाव लाने वाली योजनाओं में से एक है । जिलाधिकारी द्वारा ऑयल कम्पनी के बिक्री अधिकारियों एवं गैस एजेन्सी स्वामियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत प्रचलित गैस कनेक्शनों से सम्बद्ध बैंक खातो को आधार प्रमाणित करने के निर्देश दिये गये। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हर जरुरतमंद घर तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे जो उनका अधिकार है उनका सम्मान है तथा ऐसे गैस कनेक्शन जो अभी आधार से लिंक नहीं हो पाये हैं उनको प्रयास करते हुए छोटी ईकाइयों के माध्यम से उनको आधार लिंक करवाया जाए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट