बदायूँ-धनवंतरी डॉक्टर्स एसोसिएशन रजि0 के अंतर्गत आज दिनांक 10/11/2023 को भगवान धनवंतरी जी का पूजन कार्यक्रम का आयोजन डॉ संजीव गुप्ता (अध्यक्ष) की अध्यक्षता में एवं कार्यक्रम की व्यवस्था डॉ गोपाल वैश्य (सचिव) एवं डॉ वैभव गुप्ता (कोषाध्यक्ष) ने की, भगवान धनवंतरी जी का पूजन कार्यक्रम में एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रतिभाग किया, पूजन में भगवान धन्वंतरि जी के मंत्रों के उच्चारण के साथ साथ यज्ञ भी किया गया
डॉ संजीव गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर्स को भगवान धनवंतरी जी के बारे में बताया कि भगवान धन्वंतरि श्रीहरि विष्णु के 24 अवतारों में से 12वें अवतार के साथ आयुर्वेद के जनक भी कहा जाता है पौराणिक कथा के अनुसार भगवान धन्वंतरि की उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थीl समुद्रमंथन के समय चौदह प्रमुख रत्न निकले थे जिनमें चौदहवें रत्न के रूप में स्वयं भगवान धन्वन्तरि प्रकट हुए जिनके हाथ में अमृत कलश था, अंत में मैं भगवान धन्वन्तरि जी से प्रार्थना करता हूँ कि वे अमृत रूपी आशीर्वाद हम सभी पर बनाए रखें
पूजन कार्यक्रम में डॉ एस के गुप्ता, डॉ संजीव गुप्ता, डॉ गोपाल वैश्य, डॉ वैभव गुप्ता, डॉ डी के सिंह, डॉ आशीष शर्मा, डॉ नरेंद्र कश्यप, डॉ योगेश सक्सैना, डॉ मोहित शर्मा, डॉ आशीष सारस्वत, डॉ भीकम सिंह, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ रजनीश गुप्ता, डॉ वीरेश उपाध्याय, आदि डॉक्टर उपस्थित रहेl
अंत में डॉ गोपाल वैश्य ने उपस्थित समस्त डॉक्टर्स का धन्यवाद करते हुए प्रसाद वितरण कियाl