कुंवर गांव । जनपद में राज्य सरकार ने किसानों के गेहूं के अच्छे दामों के लिए गेहूं क्रय केंद्र खोल रखे हैं जहां अप्रेल माह की एक तारीख से खरीद शुरू हो चुकी । जहां गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रखा गया है । लेकिन उधर इसके उल्टा हो रहा है जहां शुक्रवार को कुंवर गांव कस्बे में साघन सहकारी समिति पर जाकर देखा गया । जिससे लगभग एक दर्जन गांव संबंधित हैं जहां माफियाओं का गेहूं खरीदा जा रहा था और केंद्र से इंचार्ज साहब गायब थे ।जहां दो तीन की संख्या में माफिया बैठे थे जिनकी एक गेहूं से भरी पिकप उतर रही थी । जहां कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे केंद्र इंचार्ज रामखिलाड़ी से जानकारी ली गई तो वह इसके बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए । इधर उधर की बातें बनाने लगें । जहां गेहूं क्रय केंद्र इंचार्ज बिचौलियों के द्वारा गेहूं को खरीदवा रहा हैं। और शासन ने एक ही इंचार्ज को तीन गेहूं क्रय केंद्र का चार्ज दे रखा है । जहां बिचौलिए जमकर मारा मारी कर रहे हैं । और किसान इधर उधर भटक रहा है । किसान को लूटा जा रहा है । जहां किसान से तौल खर्चा के नाम पर छः किलो प्रति कुंटल के हिसाब से बसूला जा रहा है किसान को पूर्ण रूप से गेहूं का मूल्य नहीं मिल पा रहा है । और किसानों को बताने पर यह भी बताया गया कि क्रय केंद्रों पर बिचौलिए पैसा लेकर बैठते हैं। और किसानों से नगद में 1700 रुपए में गेहूं खरीद रहे हैं । और किसान अपना गेहूं वाहनों भरे सुबह से शाम तक खड़े रहते लेकिन उनके गेहूं तौल नहीं की जाती है जबकि बिचौलियों के गेहूं को लगातार तोला जा रहा है ।

एक ही सचिव चला रहा है तीन गेहूं क्रय केंद्र

सचिव साहब गेहूं केंद्र से रहते हैं नदारद
माफिया तुलवा रहे गेहूं

इस संबंध में साघन सहकारी समिति कुंवर गांव सचिव रामखिलाड़ी से बात की तो वह गेहूं से भरी पिकप के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए ।