बदायूँ I ग्राम जाफरपुर थाना इस्लामनगर का मामला है दिव्यांग वीरेंद्र पुत्र रामनिवास जो 80 प्रतिशत दिव्यांग है I वीरेंद्र ने इस्लामनगर ब्लॉक में कॉलोनी ऑनलाइन कराई थीI दिव्यांग वीरेंद्र से तीन हजार रूपये एडओओ नरेश पाल वह सचिव ने लिए थे और बोले आपको आवास मिल जाएगा एडओओ नरेश पाल वह सचिव आस मोहम्मद गांव में चेक करने आए लेकिन मेरे घर पर चेक करने नहीं आए जब मैंने पूछा तो मुझसे बोले बीस हजार रूपये दो तब आपको आवास मिलेगा ग्राम प्रधान ने मेरे भाई यशपाल के लिए फोन किया तुम्हारे भाई का आवास निरस्त कर दिया गया हैI मेरे भाई यशपाल ने प्रधान से एडओओ साहब का नाम व सचिन का नाम पूछा तो प्रधान ने सचिन का नाम आस मोहब्बत बताया फिर मैं प्रधान से कहा तुम्हारी शिकायत मुख्यमंत्री श्री योगी जी से करूंगा वहां एडओओ साहब व प्रधान सब लोग ब्लॉक पर बैठे थेI उन्होंने यह मेरी बात सुनी तो वह लोग बोले हमारा बाल सीधा नहीं कर पाओगे ऐसा बीजेपी में कोई भी नेता नहीं है I मेरे पास इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी है I कोई भी रिकॉर्डिंग सुन व में रिकॉर्डिंग सुनवा सकता हूं और मेरे भाई यशपाल के साथ बदतमीजी की गलत अभद्र भाषा का प्रयोग किया आप सभी से निवेदन हैI इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएI