जनपद एवं मंडल स्तर के विभागीय अधिकारी जुटे।डॉक्टर मूलचंद दालभ एवं डॉक्टर अभिजीत पॉल का हुआ विशेष सम्मान।165 केमिस्टों ने की कार्यक्रम में सहभागिता ।सम्भल मै केमिस्ट एसोसिएशन ने भगवान धन्वंतरि पूजन के साथ नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से आयोजित किया जिसमें जनपद एवं मंडल स्तर के अधिकारियों सहित 165 केमिस्टों ने सहभागिता की।
नगर के डी के रिसोर्ट में आयोजित हुए कार्यक्रम में असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर एवं डी. एल.ए. मनु शंकर अग्रवाल, जॉइंट कमिश्नर इंडस्टरीज योगेश कुमार, संभल ड्रग इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र जैन, मुरादाबाद ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ भगवान धन्वंतरि जी का रोली चावल से पूजन किया, उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके पुष्पार्चन किया। अनिल कुमार अग्रवाल, प्रियरत्न आर्य, वीरेंद्र आर्य, बृजनाथ गुप्ता, मंजर उल हक, राहुल भारतीय, अंकुश त्यागी, सत्यवीर पाल, मोहम्मद शाहनवाज ने मंचस्थ अतिथियों अधिकारियों को शॉल उढाकर, प्रतीक चिन्ह भेंट करके, माल्यार्पण करके अभिनंदन एवं स्वागत किया। मुरादाबाद जनपद की ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा ने ईमानदारी, तत्परता और सरलता की सीख देते हुए भारी संख्या में आए केमिस्टों के अनुशासन, प्रेम और सम्मान को नमन किया। संभल ड्रग इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र जैन ने सरकार द्वारा निर्धारित मानकों, मूल्यों, नियमों का पालन करते हुए अपनी विशेष पहचान बनाने का
आह्वान किया। साथ ही किसी भी समस्या के निराकरण के लिए हर समय सहयोग करने का वायदा भी किया। मुरादाबाद मंडल के ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्टरीज योगेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक केमिस्ट अथवा व्यापारी को उद्यम विभाग में पंजीकरण करना चाहिए। सरकार के किसी भी निर्णय को शंका की दृष्टि से नहीं देखकर सहयोग करना चाहिए। कोई भी सरकार अपने नागरिकों की हित चिंतक ही होती है। उन्होंने एक बार फिर उद्यम में पंजीकरण अभियान शुरू करने का आह्वान किया। अस्सिटेंट ड्रग कमिश्नर एवं ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी DLA मुरादाबाद मनु शंकर अग्रवाल ने केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार वार्ष्णेय सहित पूरी कार्यकारिणी के 28 सदस्यों को ईश्वर के नाम पर अधिकारों का उपयोग एवं कर्तव्य पालन की शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण करने के पश्चात अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कैमिस्ट एसोसिएशन संभल का प्रेम और सम्मान सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कैमिस्ट जगत में स्वच्छता, उदारता, सहयोग, अनुशासन को समर्पित रहकर अपनी पहचान बनाने का आह्वान करते हुए धन-धान्य एवं आरोग्य के देवता तथा आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि को नमन किया। इस अवसर पर ए एम बी एस डॉ. मूलचंद दालभ तथा बी यू एम एस डॉ. अभिजीत पॉल को आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति अपनाने तथा समाज सेवा के लिए मंचस्थ अतिथियों ने शॉल उढाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के बीच में अनेक बार लकी ड्रा भी निकाली गई। जिसमें कई केमिस्टों को पुरस्कार प्रदान किए गए। चेयरमैन श्याम शरण शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद नदीम, सचिव मो. शाहनवाज, अतुल कुमार त्यागी, अंकुश त्यागी, मोहित
गांधी, हेमंत वार्ष्णेय, सौरभ गुप्ता, अरविंद कुमार गुप्ता, वीरेंद्र आर्य आदि ने समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम के मध्य में अनेक केमिस्टों ने अपनी समस्या रखी तो उपस्थित अधिकारियों ने उनका निराकरण किया। जिससे बार-बार कार्यक्रम स्थल करतल ध्वनि से गूंजता रहा। अवधेश वार्ष्णेय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी अतिथियों, अधिकारियों, केमिस्ट बंधुओं का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान गायन के साथ समारोह का समापन हुआ। समारोह का सफल संचालन केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने किया।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट