महराजगंज : कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है।कोरोना जांच व संक्रमित व्यक्तियो के समुचित उपचार सहित कोरोना रिपोर्ट तिथिवार उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने कार्यालय कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल व मुख्य चिकित्साधिकारी एंव सैम्पलिंग व आर आर टी प्रभारी संग बैठक कर कोरोना नियंत्रण तथा होम आइसोलेशन में संक्रमित व्यक्तियों के गहन जांच उपचार की समीक्षा की ।
जिलाधिकारी ने डा0आइ ए अन्सारी को आरटीपीसीआर कोरोना जांच की रिपोर्ट की तिथिवार रिर्पोट प्रस्तुत करने, तथा कितने समय में रिर्पोट प्राप्त हो रही है एंव कितनी रिर्पोट नहीं मिल पा रही है । संक्रमित व्यक्ति किसी भी दशा में बाहर या हाट बाजार न जाए आदि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। रिर्पोट प्राप्त होने के पश्चात कार्यवाही शुरू कर दी जाए। ग्राम, शहर व मुहल्लो में यदि संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अधिक है तो इसे कन्टेनमेन्ट जोन के तहत सील किया जाए एंव आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराया जाए ।आरआरटी टीम को भी निर्देशित किया जाए कि टीम हर संक्रमित व्यक्ति से सम्पर्क करें एंव पूरा विवरण नोटकर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए । संक्रमित व्यक्ति की होम आइसोलेशन में आर आर टी टीमें शत प्रतिशत भ्रमण कर उपचार व व्यवस्था की निगरानी रखें । आर आर टी टीमें लापरवाही न बरतें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल, एसडीएम सदर साई तेजा सीलम,अपर एसडीएम अविनाश कुमार,स्वास्थ्य से सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे ।

नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया