उझानी–उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में थाना उझानी क्षेत्र के समीपवर्ती गांव बरसुआ में दिनांक- 19-04-2021 को कु. ईश्वरवती पुत्री राजेंद्र शाक्य का शव जो कि एक भूसे से भरी बुर्जी के अंदर से मिला था। सूचना पर पहुंची थाना उझानी पुलिस के द्वारा मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया था। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु का कारण मुंह दबाकर दम घुटने से होना पाया गया। उक्त घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जनपद बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूँ के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई थी।
उक्त घटना के संबंध में दिनांक- 22-04-2021 को थाना उझानी पर मुकद्दमा अपराध संख्या- 174/2021 पंजीकृत किया गया। जिसमें दिनांक- 23-04-2021 को अभियुक्त संजीव पुत्र हरीशंकर निवासी ग्राम-बरसुआ थाना उझानी जनपद-बदायूं को उझानी थाना पुलिस टीम के द्वारा उझानी से बदायूं को जाने वाले राज्य मार्ग पर गांव अब्दुल्ला गंज को जाने वाले तिराहे पर से गिरफ्तार किया गया। थाना पुलिस की पुछताछ में अभियुक्त संजीव द्वारा कबूला गया कि ईश्वरवती मेरी परिवारिक रिश्ते में वुआ लगती थी। परन्तु उम्र में वह मुझसे काफी छोटी थी उसका प्रेम प्रसंग होने के कारण मैंने उसको काफी समझाने का प्रयास किया किंतु वह मानने को तैयार नहीं हुईं तब मैंने अपनी व अपने परिवार की इज्जत बेज्जती को देखते हुए ईश्वरवती का मुंह दबाकर दम घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
उक्त घटना के संबंध में अभियुक्त संजीव को नियमानुसार विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार करने वाली थाना उझानी की पुलिस टीम:-
थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह, थाना उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल अंकुर चौधरी, कांस्टेबल बंटू सिंह द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।