सम्भल जिलाअधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शाहजहांपुर निवासी पीड़ित ने पत्र भेज लगाई इंसाफ की गुहार

सम्भलI शुक्रवार को आला अधिकारियों सहित चन्दौसी कोतवाली प्रभारी के नाम एक एक ज्ञापन भेज जनपद शाहजहांपुर निवासी दिव्यांश नामक व्यक्ति ने इंसाफ की गुहार लगाई है । मामला चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र का है I जहाँ के जसवीर नामक व्यक्ति से शाहजहांपुर निवासी दिव्यांश नामक युवक की इस्लाम नगर निवासी जकी मोहम्मद के ज़रिए दोस्ती हो गई ओर मामला पैसो के लेन देन तक पहुँच गया । लेकिन समय से पैसे नही मिलने पर चन्दौसी निवासी जसवीर ने नौकरी के नाम पर दिए गए इक्कीस लाख रुपए का आरोप लगाते हुए ठगी के मुकदमे में फंसाने की साजिश रची जिसकी जानकारी होने पर शाहजहांपुर निवासी दिव्यांश ने सम्भल के आला अधिकारियों सहित कोतवाली प्रभारी चन्दौसी को पत्र भेज पूरे मामले की जानकारी अवगत कराते हुए बताया है कि मामला एक लाख दस हजार की रकम का हैI जिसको बीते सात आठ माह पूर्व पीड़ित ने पांच प्रतिशत ब्याज पर लिया थाI जिसको वह समय से नही अदा कर पाया लेकिन इस सब के बावजूद उसने जसवीर को पचप्पन हज़ार की अदायगी आन लाइन कर दी इस सब के बावजूद तीन माह से जसवीर ने उस पर इक्कीस लाख रुपये देने का दबाव बनाने लगा और नही देने पर झूठे एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा जिस पर दिव्यांश ने मामले की सच्चाई पर पर्दाफाश होने की बात को कहते हुए शेष रकम को ही तीन बार मे देने को कहा लेकिन जसवीर नही माना और शाहजहांपुर निवासी दिव्यांश बदायू निवासी जकी और जकी के पिता मोहम्मद रजी को फंसाने की नीयत से ठगी के मुकदमे में फंसाने को लेकर शिकायती पत्र दे दिया जिस की जानकारी जब पीड़ित को हुई तो उसने सम्भल अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट