महराजगंज: कोरोना वायरस जैसी महामारी के समय जेल में बंद कैदी हर तरह से सहयोग देकर इस संकट के समय में मदद की कोशिश में जुटे हैं। तीन कैदियों ने मिलकर इन दिनों मास्क बनाने की मुहिम छेड़ रखी है। रोजाना 80 से 100 मास्क बनाकर कैदी इसे नए कैदियों व जेल प्रशासन को सौंप रहे हैं। यह मास्क कोरोना से जंग में कारगर हथियार साबित हो रहा है।

जिला कारागार के प्रभारी अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि काउंसिलिग के आधार पर जिला कारागार में आने वाले कैदियों की स्किल को भी फीड किया जाता है। ऐसे में यह पता चलता है कि जेल आने से पहले कैदी कैसे कारोबार से जुड़ा था, और किस प्रकार के कार्यों में रुचि लेता है। इसमें से दर्जी का काम कर चुके तीन कैदियों ने मास्क बनाने में सहमति जताई थी। जिसके बाद से सिलाई मशीन समेत कपड़े का इंतजाम कर मास्क बनाने की मुहिम शुरू हो गई। रोजाना 100 मास्क कैदी मिलकर बना ले रहे हैं। इससे जेल प्रशासन को बीमार व नए कैदियों के लिए बाहर से खरीदकर मास्क नहीं लाने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से लोगों को राहत कार्यों में बंटने के लिए भी सहयोग किया जा रहा है।