आपकों बता दें कि बदायूँ जिले के दहगवा ब्लॉक के क्षेत्र में ही आखिर सबसे ज्यादा सरकारी स्कूल अध्यापक की कमियां और फर्जी स्कूल क्यू चलते नज़र आते है सवाल यह उठता है क्या खण्ड शिक्षा अधिकारी की मिली भगत तो नही है क्योंकि देखने को मिलता है कि दहगवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सूरजपुर टप्पा वेश विद्यालय का मामला नज़र आया है जो कि ग्रामीण के द्वारा बताया गया है कि अध्यापक पिछले तीन दिन से नही आए हैं और स्कूल भी नही खुला है आखिर खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा को स्कूल स्टाफ ने अवगत भी नही कराया । चाहे बह स्कूल के अध्यापक के आने का हो या फिर बस्तोई सीकरी जैसे मामले हो जो की एक अध्यापिका ड्यूटी ज्वॉइन के बाद से लगभग बारह या चौदह महीने स्कूल नही आती हैं चाहे दानपुर और भी क्षेत्र में फर्जी तरीके से स्कूल चल रहे हैं लेकिन आज तक कोई कार्यवाही क्यू नही हुई इससे सवाल फिर उठता है आखिर प्रशासन को इसकी भनक क्यू नही लगती जब की ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने के बाद भी खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है इससे साफ जाहिर होता है कुछ नजर अंदाज है। लेकिन अब देखना यह है कि प्रशासन की नींद खुलती है या फिर आंख मूंद कर बैठा रहेगा ।