सोनौली महराजगंज ।भारत -नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पिछले वर्ष मार्च महीने से ही सील है। इस दौरान सीमा पर आवागमन सहित कस्टम एजेंटो को किलियरेन्स सम्बन्ध में आ रही परेशानियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार की शाम कस्बे के एक लाज के सभागार में कस्टम एजेंट एंड ट्रांसपोर्ट संघ के अध्यक्ष सुरेश मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्प्पन हुई । जिसमें श्री त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व में जारी समस्त आई कार्ड निरस्त किए जा चुके है। इस वर्ष नए सिरे से सभी पात्र एजेंटो का आई कार्ड जल्द ही बनाया जाएगा । जिससे कोरोना के कारण सील भारत नेपाल की सीमा पर आवागमन को लेकर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही हो। श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि नेपाल बेलहिया पुलिस ने गुरुवार को भारतीय एजेंटो को सीमा से वापस किया है। नए आई कार्ड के सम्बंध में उन्हें भी अवगत कराया जाएगा।

इस मौके पर प्यारेलाल यादव, बब्बन यादव, रंजीत श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र चन्द्र जायसवाल, नीरज कुमार, सन्नी मद्देशिया, रवि श्रीवास्तव, लाल बाबू, इरसाद खान, सोनू कश्यप, दीपक कुमार, जोगिंदर मद्देशिया, मार्कण्डेय तिवारी, विपिन तिवारी, आकाश गुप्ता, विक्की श्रीवास्तव, विशाल वर्मा, विष्णु जायसवाल, मोहित साहू, नवीन तिवारी, अमन कुमार, शहनवाज खान, गणेश सिह, किशन मद्देशिया , विजय कुमार, ज्ञान मद्देशिया, बबलू गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।