सहसबान। गर्मी की शुरूआत होते ही कस्बे में मच्छरों का भी प्रकोप शुरू हो गया है। बड़ी तादाद में मच्छरों के चलते रात्रि में सोना भी दूभर हो रहा है। फॉगिंग नहीं होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। मौसम धीरे-धीरे गर्माने लगा है। रात में अब हल्का कपड़ा ओढ़कर ही काम चल जाता है। कई बार रात में भी गर्मी होने के कारण खुले में सोना पड़ता है। गर्मी के शुरुआती दौर में ही मच्छरों का भारी प्रकोप है। मच्छरों के प्रकोप के चलते रात में सोना भी दूभर हो रहा है। कस्बे में अभी तक न तो कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है जिससे मच्छरों ने जीना दुश्वार कर दिया है। इससे मच्छर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक तरफ पूरे देश में कोरोनावायरस संक्रमण से अफरा-तफरी मची हुई है जहां मरीजों को हॉस्पिटलों में भर्ती करने की जगह तक नहीं है उसके बावजूद भी नगर पालिका अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा कागजों में खानापूर्ति करके अपनी वाहवाही लूटने का काम करने पर तुला हुआ है वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कस्बे के अंदर जगह-जगह सैनिटाइजर होना जरूरी है लेकिन सहसवान क्षेत्र में ना तो सैनिटाइजर किया जा रहा न ही फंकिंग की जा रही कुछ मोहल्लों में कोरोना पॉजिटिव केस निकलने के बावजूद भी सैनिटाइजर नहीं किया गया आदि कस्बेवासियों ने बताया कि इस बार मच्छरों का भारी प्रकोप है। छिड़काव व फॉगिंग शुरू में ही कराना चाहिए लेकिन अभी तक न तो छिड़काव कराया गया है और न ही फॉगिंग कराई गई है। रात्रि में पंखा चलाने पर सर्दी लगती है जबकि बिना पंखे के मच्छरों के चलते सोना दुश्वार हो रहा है। इनसे मच्छर जनित रोगों के फैलने का भी पूरा खतरा बना हुआ है। लोग मच्छरों से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्पों का प्रयोग कर रहे हैं। कस्बेवासियों ने पूरे कस्बे में मच्छरों के खात्मे तक छिड़काव व फॉगिंग कराए जाने की मांग की है। Post Views: 567 Post navigation तकनीकी खराबी के चलते कुंवर गांव उपकेंद्र पर छः घंटे बाधित रहेगी आपूर्ति उझानी नगरपालिका ने कोरोना महामारी के चलतें कराया सेनेटाइजर छिडकाव