सहसवान। बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के रामलीला कमेटी तत्वावधान में चल रहे रामलीला की श्रीराम बारात पूर्व निर्धारित मार्गों से रामलीला मैदान पाठशाला, पुलिस चौकी, जहांगीराबाद चौराहा, नयागंज, नवादा चौराहा, कोतवाली, ब्लॉक, बाजार विल्सन गंज, मुन्नालाल चौराहा, पठान टोला, बजरिया तहसील से कचहरी होते

हुए बड़े धूमधाम से निकाली गई। राम बारात में शोभा बढ़ाने के लिए लगभग सभी मोहल्ले जहांगीराबाद, अकबराबाद, नयागंज, बजरिया, सैफुल्लागंज, के मोहल्लों में से एक-एक झांकियां अखाड़े के साथ निकाली गई जिसमें रामलीला कमेटी की तरफ से आई लगभग 8 से 10 झांकियां बड़ी सुंदर-सुंदर दृश्य दिख रही थी । राम बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां सहसवान में आए आसपास के सभी

ग्रामीण क्षेत्र से बहुत अधिक लोग देखने के लिए आए । राम बारात में सबसे आगे श्री गणेश जी की सुंदर झांकी उसके पीछे श्री राधा कृष्ण जी की झांकी हनुमान जी , तड़का, शिव पार्वती, उसके ठीक पीछे काली अखाड़ा अपनी चहल कदमी कर रहा था। उसके बाद राधा कृष्ण की झांकी लोगों को आकर्षित कर रही थी। उसके पीछे आघोडी की झांकी तथा उसके , शेरावाली मां, बाबा

भैरवनाथ बाबा, जगन्नाथ पुरी, राम दरबार अशोक वाटिका, घोड़े पर लव कुश, हिंदुस्तान आर्मी द्वारा भारत माता की रक्षा करते हुए एक सीन मां दुर्गा, मां सरस्वती की झांकियां चल रही थी। सबसे ज्यादा आकर्षण केन्द्र डीजे, अखाड़ा, रफीक बैंड, सहसवान डीजे रहा। उसके बाद श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न गुरु वशिष्ठ विश्वामित्र सहित अनेक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। लोगों ने अपने अपने घरों से फूलों की वर्षा की। जगह-जगह पानी के प्याऊ भी लगवाए गए । श्रीराम का तिलक चंदन लगाकर बारात का स्वागत किया तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री राम लीला कमेटी के

पदाधिकारियों का प्राचीन शिव मन्दिर के पास भव्य स्वागत किया गया। बारात में रामलीला कमेंटी के सभी पदाधिकारी कल्लू महेश्वरी अतुल फौजी, धर्मदेव तिवारी, भवेश महेश्वरी, अंबरीश वर्मा, कुणाल सक्सैना, राम खिलाड़ी प्रजापति, प्रतोष महेश्वरी, देवेंद्र प्रजापति, सौरभ वाल्मीकि, सोनू सागर, उज्जवल वाल्मीकि, रानू कुदेशिया, सुमित सक्सेना, हरकिशोर सागर, पुष्प पाल कोरी, सोनू सागर (कन्हैया) ,
विनीत कांत सौरभ महेश्वरी, अनुज महेश्वरी ,अनुराग महेश्वरी, तनुज महेश्वरी, सनी शर्मा, सोनू ,राहुल, दीपक, प्रियांशु, सचिन शर्मा, सलमान हैदर, पुत्तन आज़ाद , सभी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा राम बारात निकालने के दौरान पूरा पुलिस प्रशासन साथ रहा।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद