सीएन न्यूज भारत महराजगंज :सदर कोतवाली थाने में तैनात एक सिपाही ने ड्यूटी लगाने से नाराज होकर मंगलवार की रात मुंशी से मारपीट कर ली। साथी पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मुंशी को बचाया। इस मामले में मुंशी की तहरीर पर आरोपी सिपाही राजेश प्रसाद के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है ।
मूलत: देवरिया जिले का निवासी आरोपित सिपाही राजेश कुमार कोतवाली थाने में तैनात है। मंगलवार की रात उसकी ड्यूटी रात्रि गश्त के लिए लगी हुई थी। रात में करीब 12 बजे वह आक्रोशित होकर थाने लौटा और थाने के मुंशी उमेश कुमार को ढूंढने लगा। आवास के दरवाजे पर पहुंचकर राइफल के बट से मारकर दरवाजा तोड़ दिया और मुंशी पर भी हमला कर दिया । मुंशी ने शोर मचाया तो मौके पर और पुलिसकर्मी पहुंच गए और सिपाही को पकड़ लिया गया ।बुधवार को मुंशी उमेश की तहरीर पर आरोपी सिपाही राजेश प्रसाद के खिलाफ मारपीट करने तथा मारने की धमकी देने के मामले में अपराध संख्या 195/2021 धारा 323/504/506 ipc का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया