सहसवान। बताते चलें की सहसवान कोतवाली प्रभारी विशाल प्रताप सिंह का तबादला जनपद शाहजहांपुर हुआ है तथा क्राइम इंस्पेक्टर का भी तबादला हुआ है। आज कोतवाली में उनके विदाई समारोह का एक
आयोजन हुआ जिसमें कस्बे से लेकर गांव तक के सभी गढ़मान्य लोग इकट्ठे हुए सभी ने उनके जाने का अफसोस इजहार किया और कुछ लोग भावुक भी नज़र आए इस दौरान विशाल प्रताप सिंह ने कहा मुझे सहसवान कोतवाली में करीब सवा साल रहने का मौका
मिला लेकिन मुझे यह एहसास ही नहीं हुआ कि इतना समय कैसे यहां गुजर गया। यहां के लोगों का प्यार भाईचारा मोहब्बत एकता ने मेरे दिल पर वह छाप छोड़ी है कि मैं कहीं भी रहूं शायद ही सहसवान को कभी भूल पाऊंगा विदाई समारोह के दौरान लोगों ने उनके गले में
शाल उढाकर फूल मालायें डालकर लाद दिया और उन्हें एक यादगार विदाई दी इन यादगार लम्हों को किसी को भी भूल पाना आसान नहीं होगा इस दौरान पूरा थाने का स्टाफ भी मौजूद रहा।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद