स्कूल में Honour Ceremony का आयोजन, मुख्य अतिथि पार्षद अमित नाहटा व प्रिंसिपल रमेश भाटिया ने विभिन्न खेलों में पदक जीतने वाले बच्चों को किया सम्मानित, बाल लेखकों की पुस्तकों का विमोचन
भिवाड़ी-अलवर मेगा हाईवे पर कर्मपुर गांव स्थित सूरज स्कूल (Suraj School) के सभागार में रविवार को आयोजित Honour Ceremony में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले तथा विजय प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। सूरज स्कूल के विद्यार्थियों ने क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, ताइक्वांडो, कराटे, बैडमिंटन, वॉलीबॉल,एथलीट्स एवं दौड़ प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्तरों पर जीत हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिवाड़ी नगर परिषद के वार्ड संख्या दो के पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता अमित नाहटा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद अमित नाहटा एवं प्रिंसिपल रमेश भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल रमेश भाटिया ने कहा कि स्कूल न सिर्फ पढ़ने बल्कि सीखने की जगह है। उन्होंने कहा कि हमें स्कूल को ऐसी जगज बनानी है, जहां बच्चे अपनी स्किल्स को डवलप कर सकें। उन्होंने कहा कि रुचि, योग्यता व और बौद्धिक क्षमता के मिश्रण से सफलता मिलती है। इसमें स्कूल, टीचर्स व सोसायटी और अभिभावकों के रोल भी अहम हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी रुचि फुटबॉल में थी लेकिन उन्हें अच्छे कोच मिल गए और रुचि में थोड़ा बदलाव किया और धोनी महान क्रिकेटर बन गए।
खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर बढ़ाया मनोबल
प्रधानाचार्य रमेश भाटिया एवं मुख्य अतिथि अमित नाहटा ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया और उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान अभिभावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही साथ विद्यालय के 13 बच्चों ने अपनी स्वयं लिखित पुस्तकों का विमोचन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि अमित नाहटा एवं प्रधानाचार्य रमेश भाटिया ने सभी बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी। इन खेलों में बच्चों की मेहनत तथा हमारे विद्यालय के कोच कौशल,कुलविंदर एवं ऋतुराज को भी सम्मानित किया गया। समारोह में नीति धमीजा, अनुपमा,दीपिका, किरण , सोनल का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्टर मुकेश