सहसवान। आज औचक निरीक्षण कर सीएमओ ने कई हॉस्पिटलों पर छापामार कर नोटिस जारी किया तीन दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा बता दें। सीएमओ के द्वारा आज कुछ अवैध रूप से चल रहे।हॉस्पिटलों पर छापेमारी की गई। वहीं कुछ झोलाछाप डॉक्टर व अवैध रूप से चला रहे। हॉस्पिटल संचालक सीएमओ की छापेमारी को देख अपनी अपनी दुकानों को बंद कर फरार हुए बता दे। इस दौरान सीएमओ ने बताया मुझे कुछ अवैध रूप से चल रहे। हॉस्पिटलों के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके कारण छापामारी कर खामियां पाने पर नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस का जवाब तीन दिन के अंदर देने के लिए कहा गया है। अन्यथा कार्रवाई कर सील किए जाएंगे अवैध हॉस्पिटल बता दें नगर में कुछ हॉस्पिटल ऐसे भी हैं। जिनको एम ओ आई सी द्वारा भी नोटिस जारी किया जा चुका है। उसके बावजूद भी उन हॉस्पिटल संचालकों की तरफ से नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया है। जिसको लेकर आज सीएमओ द्वारा चार हॉस्पिटल संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया है। आज की कार्रवाई को देख अवैध रूप से चल रहे।हॉस्पिटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।