उझानी : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 2 से 5 नवंबर तक होने जा रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। भव्य पंडाल सजने लगा है। मुख्य द्वारों का निर्माण हो चुका है। मातृ शक्तियों देवकन्याओं द्वारा सुबह-शाम सुसज्जित दीपकों से आरती की जा रही है।

गायत्री महायज्ञ के संयोजक आर्येंद्र सिंह ने बताया कि 2 नवंबर को नगर के मुख्य मार्गों से भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी। इस कलशयात्रा में 2400 तीर्थों के जल-रज से युक्त शक्तिकलश शामिल रहेगा। उन्होंने ने बताया कि यज्ञ कुंडों का निर्माण हो चुका है। मातृ शक्तियों और देवकन्याओं द्वारा हवन कुंडों का गाय के गोबर से लेपन कार्य किया जा रहा है।


इस मौके पर शांतिकुंज हरिद्वार से आए राम सिंह यादव, नरेंद्र पाल शर्मा, सुरेंद्रनाथ शर्मा, भोला शंकर, धीरेंद्र सोलंकी, ध्रुव यादव, सीपी सिंह, सुरेंद्र पाल, भुवनेश्वर शर्मा, विवेक अग्रवाल, वैभव शर्मा, साधना सोलंकी, ममता शर्मा, मुन्नी देवी, अशोक, बहादुर, बिल्लू, राजवीर, अंकित , शिवम, जानू, गौरव, सुभाष, सुनील आदि मौजूद रहे।