सहसवान । बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नदायल का रहने वाला अफजाल पुत्र अजहर अली वेस्ट बंगाल हावड़ा में शाहिद अली उर्फ बादशाह के काम पर काम कर रहा था ।शाहिद अली उर्फ बादशाह कोतवाली डिबाई के कसेर कलां जिला बुलंदशहर के रहने वाले हैं। अफजाल के पिता ने बताया नदीम मतीन पुत्र अलीम अलीम पुत्र गन्नी नदायल के रहने वाले हैं ।यह लोग मेरे लड़के अफजल को घर से बुला कर काम पर ले गए थे इनका कपड़े का काम बादशाह की पार्टनर शिफ्ट में चलता है ।इनके काम पर से अपने गांव यानी मेरे साडू के लड़के मोहम्मद हसन पुत्र मुबारिक अली फूल मियां पुत्र लुकमान गांव नदायल आमिर पुत्र सगीर इन लड़कों के पास सुबह (4) बजे पहुंचा।
मोहम्मद हसन पुत्र मुबारिक अली फूल मियां पुत्र लुकमान ग्राम नदायल आमिर अली पुत्र सागीर ग्राम भवानीपुर खल्ली इनके पास 10 से 15 रोज रुक कर काम किया फिर इन लड़कों ने इसको चेन्नई से जी टी गाड़ी जो दिल्ली जाती है ।उस गाड़ी में सेंट्रल टू आगरा 20 अक्टूबर को समय 6:04 पर गाड़ी में बिठा दिया
लेकिन कई रोज बीत जाने के बाद अभी तक अफजाल अपने घर नहीं पहुंचा जब घर वालों को पता पता चला पता चलने के बाद घर वाले काफी ढूंढने में लगे हुए हैं अभी तक अफजाल का पता नहीं चला है रास्ते में क्या परेशानी हुई जो अभी तक घर नहीं पहुंचा है।
अगर किसी को कहीं पर यह व्यक्ति मिलता है तो नीचे दिए हुए नंबर पर सूचना दें।
अफजाल पुत्र अजहर अली गांव नदायल थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश
पिता का मो०नंबर 9811382173
भाई सोहिल
मो०नंबर 9720577158
मुबारिक अली
मो० नंबर 9557510006

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

slot thailand