जरीफनगर।पूरा मामला थाना जरीफनगर नगर क्षेत्र के ब्लॉक दंहगवा का है। फुरकान उर्फ, सूखा पुत्र अली जान अपने बेटे की शादी को लेकर रिश्ता देख रहे थे। जहां परिजनों द्वारा फुरकान का रिश्ता तय कर दिया गया जिसकी जानकारी परिजनों द्वारा फुरकान को दी गई। कि तुम्हारी शादी के लिए लड़की देख ली गई है।इसी बात को लेकर वह परिजनों पर भड़क गया कहने लगा कि मुझे कोई शादी नहीं करना है। परिजनों से शादी को लेकर कहा सुनी होने पर फुरकान अपने परिजनों से नाराज होकर बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया। जिसकी जानकारी कुछ लोगों द्वारा परिजनों को दी गई। वह आनन-फानान में टावर के पास पहुंचे परिजनों ने देखा की फुरकान काफी ऊंचाई पर टावर पर चढ़कर बैठा हुआ है। जिसको लेकर परिजनों के होश उड़ गए उन्होंने तत्काल इसकी सूचना चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार को दी मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने फुरकान से टावर से नीचे उतरने को कहा जिसको लेकर वह एक जिद करने लगा कि मेरे परिजनों द्वारा मेरी जबरदस्ती शादी कराई जा रही है। मैं उस शादी से खुश नहीं हूं जिसको लेकर मैं आज टावर से कूद कर आत्महत्या कर लूंगा चौकी प्रभारी ने उसको समझाया कि तेरे परिजनों से हमारी बात हो गई है। की तेरी शादी बिना तेरी मर्जी के नहीं कराई जाएगी जिसको लेकर वह चौकी प्रभारी की बात को मान गया और टावर से नीचे उतर कर आ गया। जिसको लेकर जनता के बीच चौकी प्रभारी की जमकर प्रशंसा होती हुई दिखाई दी।