- पुलिस थाना शेखपुर अहीर अंतर्गत अवैध आग्नेयास्त्रो के विरुद्ध आर्मस एक्ट मे चलाये जा रहे अभियान मे प्रभावी कार्यवाही
- वाहन चोर, टटलुबाज, लुट, डकैती, अवैध हथियार के अपराध करने का आदतन अपराधी थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर सोनु उर्फ स्वर्ण सिंह को अवैध देशी कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा कारतुस सहित किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए अवैध आग्नेयास्त्रो के विरुद्ध आर्मस एक्ट कि कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान मे टीम गठित कर अवैध हथियार धारण करने वालों को चिन्हित करने के निर्देश मिले थे। जिनकी पालना करने के दौरान मिले सूत्रों के
आधार पर दिनांक 24.10.2023 को थाना हाजा से टीम का गठन किया जाकर मुखबिर खास की ईतला पर रामबास झोपडी बान्ध की पाल के पास से थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर स्वर्णसिंह उर्फ सोनु पुत्र गुरूचरण सिंह उर्फ चन्नी जाति रायसिख उम्र 25 साल निवासी तकिया की ढाणी तन रामबास झोपडी पुलिस थाना शेखपुर अहीर जिला खैरथल-तिजारा को एक अवैध देशी कटटा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर कब्जे के साथ गिरफ्तार किया वापसी थाना पर धारा 3/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीबद्द कर गहनता से अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मलजिम का नाम पता –
स्वर्णसिंह उर्फ सोनु पुत्र गुरूचरण सिंह उर्फ चन्नी जाति रायसिख उम्र 25 साल निवासी तकिया की ढाणी तन रामबास झोपडी पुलिस थाना शेखपुर अहीर जिला खैरथल – तिजारा।
रिपोर्टर मुकेश