कुवरगांव । जिले में ओवररेट बिक रही रही देशी शराब, आबकारी विभाग की मिलीभगत से नहीं होती कार्यवाही जनपद मे खुल्लम खुल्ला ओवर रेट बिक रही देशी शराब, शिकायत करने पर नहीं हो रही कोई भी कार्यवाही। खुदरा मूल्य पर नही बेची रही शराब। शराब माफिया देशी क्वाटर 36 डिग्री का जिसका मूल्य- 68 रुपये है वह 80 रुपये मे धड़ल्ले से बेच रहे हैं। किसी भी दुकान पर रेट लिस्ट, टोल फ्री नम्बर तक नही लगाया गया है जिससे ग्राहक शिकायत न कर सके। पूरे जिले में सिंडिकेट 95 प्रतिशत का मालिक है। प्रतिदिन लाखो रूपये का ओवररेट व वारदाना होता है। बाबजूद इसके ओवररेटिंग भी की जाती है। जिसकी अगर कोई शिकायतकर्ता आबकारी विभाग को लिखित शिकायत करता है तो शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही होती है। आबकारी विभाग शराब माफिया से मिलकर अपने आप जाँच करके गलत आख्या लगा देते हैं। जो कि कानूनन गलत है एवं सरकार के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। आबकारी विभाग किसी प्रकार की जाँच नहीं करता है। वह शराब माफिया के इशारे पर कार्य करता है। देशी शराब का पौआ 68 का 80 रुपए में बेचने का शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जो कुवरगांव कस्बे की देशी शराब की दुकान का बताया जा रहा है ।किसी ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वायरल वीडियो में ग्राहक सेलमैन से कहता हुआ नजर आ रहा। किस पर रेट 68 रुपए पड़ा है तो सेल्समैन वे झिझक कहता नजर आ रहा है। कि यहां क्यों चले आए यहां तो 80 में ही मिलेगा और बदायूं में 75 का मिलेगा ।क्या आबकारी विभाग की मिलीभगत से ही ओवर रेटिंग का धंधा चल रहा है। जो सेल्समैन को भी सभी जगह की ओवरेटटिंग के बारे में जानकारी है ।