• बुटवल केवल कार से पहुंचे आचार्य बालकृष्ण,मां कामाख्या देवी मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना

सोनौली महराजगंज :-योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी एवं आयुर्वेद केंद्र पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण नेपाल के दौरे पर पहुंचे है। आज उन्होंने नेपाल के बुटवल स्थित कामाख्या देवी मंदिर आयोजित कार्यक्रम के बीच नेपाल में पतंजलि योगपीठ के द्वारा लगभग एक अरब रुपए के निवेश की घोषणा की। जिससे आने वाले महीना में नेपाल के विभिन्न स्थान पर आयुर्वेद एवं योग केंद्र स्थापित किए जाएंगे साथ ही जड़ी बूटी की खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

लुंबिनी केबल कार के जरिए अपने सहयोगियों के साथ कामाख्या देवी मंदिर पहुंचे आचार्य बालकृष्ण का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की जिसके बाद दशहरे के मौके पर अपने शिष्यों को नेपाली परंपरा के अनुसार टीका लगाकर आशीर्वाद दिया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि वह नेपाल के लोगों से मिलने और प्रेम बढ़ाने के लिए आए हैं। भारत और नेपाल के संबंधों को मजबूत करने के लिए पतंजलि एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आने वाले दिनों में नेपाल में पतंजलि योगपीठ आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वैदिक गुरुकुल, शिक्षण संस्थाएं, प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने वाले हैं।

विजय चौरसिया के साथ दीपक मद्धेशिया की रिपोर्ट