केन्द्र और राज्य सरकार की संयुक्त योजना है मिशन शक्ति जिसका नाम बदलकर शक्ति दीदी कर दिया गया है
सहसवान। बताते चलें कि महिला सशक्तिकरण जागरूक अभियान के तहत कोतवाली सहसवान से महिला कांस्टेबल पूजा और चांदनी ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में स्कूल की बालिकाओं और
गाँव की महिलाओं को , उनके अधिकारों और संरक्षण के नियमों अधिनियमों और सरकारी योजना का बारे में विस्तार से बताकर जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अनेग ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद ने महिला सशक्तिकरण पर एक स्वरचित गीत “ पूछ रहे हो पापा। मैं बोलूँ क्या बनना चाहूँ।” प्रस्तुत
किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर का भी यही ध्येय है कि बालिकाये किसी प्रकार से और किसी क्षेत्र में पिछड़े नहीं। सभी नागरिक समान रूप से प्रगति करें सम्मान पाये। इस अवसर पर सहायक अध्यापक दिनेश कुमार,अनुदेशक मीनू यादव, रामकुमार, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद