डीएसएम शुगर रजपुरा द्वारा पेराई सत्र 23- 24 के शुभारंभ हेतु किसानों को गन्ना पूर्ति के लिए पर्ची जारी करने हेतु इंडेंट पूजा कर दिनांक 30 अक्टूबर 2023 के लिए प्रथम इंडेंट दिया गया। जिसमें उपाध्यक्ष महोदय आशीष शर्मा , वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह, राजन कुमार दीक्षित उप महाप्रबंधक प्रशासन और आई आर, महाप्रबंधक इंजीनियर अभय शर्मा, उप महाप्रबंधक प्रोडक्शन सुधीर त्यागी, , आईटी हेड संजीव कुमार, महाप्रबंधक सेल अमित अग्रवाल, लैब इंचार्ज संतोष कुमार एवं गन्ना विभाग के समस्त अधिकारी एवं स्टाफ मौके पर मौजूद रहे इस अवसर पर उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि चीनी मिल 30 अक्टूबर 2023 को डौगा पूजा के उपरांत पेराई कार्य प्रारंभ करेगी।


अतः सभी किसान भाइयों से अपील है कि वह साफ सुथरा एवं ताजा गन्ना ही चीनी मिल को सप्लाई करें एवं पर्ची मिलने के उपरान्त ही गन्ने की कटाई प्रारंभ करें तथा सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि अपनी पर्ची पर ही गाना डालें।गन्ना खरीद के लिए 48 क्रय सेंटर चलाए जायेंगे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट