बदायूँ।मुस्लिम पी.जी. कॉलेज ककराला बदायूँ के समाज कार्य विभाग द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी को लेकर जन जागरूकता सप्ताह अभियान चलाया गया।
समाज कार्य विभाग के छात्र – छात्राओं के माध्यम से विभिन्न चार्ट ,स्लोगन एवं मास्क उपयोगिता ,दो गज की दूरी की उपयोगिता ,साबुन- सेनेटाइजर की उपयोगिता एवं स्वच्छता जैसे कार्यों को लेकर कोरोना से बचने के लिए समाज में एक सन्देश देने का प्रयत्न किया गया। विभाग के विभागाध्यक्ष मुहम्मद शोएव द्वारा कोरोना से बचाव ,कोरोना के लक्षण, और समाज कार्य के विद्यार्थी होने के नाते समाज के प्रति विभाग व् किसी भी शैक्षिक संस्था की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला गया। इसी के साथ समाज कार्य विभाग के छात्र – छात्राओं ने अपने अपने क्षेत्र में जाकर क्षेत्र कार्यों के माध्यम से कोरोना जैसी बीमारियों की गंभीरता एवं इसके बचाओ व् सरकार द्वारा बनाये गए नियमों के पालन के लिए क्षेत्र में प्रचार व् प्रसार किया। इस अवसर पर विभाग के छात्र मोहम्मद अज़हान खाँ , मुहम्मद अनस, मोहम्मद अज़ीम वाकर, मोहम्मद फ़राज़ के द्वारा ककराला के क्षेत्रविशेष में जाकर मास्क व् साबुन का वितरण किया गया। इस मौके पर विभाग के वरिष्ठ छात्र मोहम्मद अनस खाँ ,आसिम बेग, ज़ेगम, चन्दन, शबीना, सुमय्या ,मणिभूषण, नीरज, सिमरन ,अनु आदि उपस्थित रहे।