बदायूँ। जिले में स्वास्थ विभाग में डाक्टरों द्वारा की जा रही अवैद्य वसूली तथा डेंगू मलेरिया जान लेवा बीमारी में घोर लापरवाही को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन ने सी एम ओ कार्यालय पहुँच कर नारेवाजी की । इससे पहले स्वास्थ विभाग की लापरवाही व रिश्वत खोरी के सम्बन्ध में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा था |
हम आपको बता दें कि बदायूँ जिले के कस्बा बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के लैंव टेक्नीशियन डॉक्टर कौशेलेन्द्र का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था जो मीडिया ने प्रमुखता प्रकासित किया था । जिसमें सीएमओ ने एक हफ्ते में केबल कार्यवाही कर हटाने की बात कही थी । जो कि कार्यवाही अभी तक नहीं की |
लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी उसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है । इसी प्रकार सैदपुर व दंहगवा ब्लॉक के नाधा उप केंद्र में भी रिश्वत की शिकायतें मिलीं थी जिसकी वीडियो जमकर वायरल हुई थी उनपर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई । इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सेकड़ों की संख्या में पहुँच कर किसानों की स्वास्थ सम्वन्धि सेवाओं को लेकर आज धरना देकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा उसके सीएम ओ कार्यालय का घेराव करने पहुँचे जहाँ सी एम ओ के खिलाफ नारेवा करने लगे वाद इसके सीएमओ प्रदीप कुमार वॉष्णेय को ज्ञापन के माध्यम से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग की । वहीं भारतीय किसान यूनियन के पद अधिकारियों ने चेतावनी दी है। कि अगर भृष्टाचार पर लगाम नहीं लगाई गई तो वीमार स्वास्थ विभाग का इलाज भारतीय किसान यूनियन करेगी ।
बहीं सी एम ओ ने सभी विन्दुओं पर कार्यवाही करने भरोसा दिलाया है ।