सम्भल। बहजोई कोतवाली क्षेत्र में कूटू का आटा प्रयोग करने के पश्चात दो व्यक्तियों के अस्वस्थ होने की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर मुराव
टोला, बहजोई स्थित केके शर्मा एंड संस किराना की दुकान का निरीक्षण किया गया। पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताए गए हिम गोल्ड ब्रांड कूटू के आटे के 9 पैकेट मौके
पर पाए गए। इन पैकेट के निर्माता हिमावती फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, गाजियाबाद हैं। पैकेट को प्रयोगशा
ला से जांच हेतु नियमानुसार संग्रहित कर शेष पैकेट को सील कर दिया गया है। निर्माता कंपनी को नोटिस भेजा जा रहा है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट