सहसवान– सामाजिक समरसता के साथ श्री रामलीला महोत्सव कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रामलीला कमेटी अध्यक्ष संतोष गांधी, प्रबंधक अतुल सक्सेना (फौजी) व महामंत्री चंद्रपाल मौर्य द्वारा गणेश शोभा यात्रा, रामलीला मंचन, राम बारात, रावण वध, राजतिलक व राज गद्दी के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर रामलीला कमेटी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौपी गईं। 28/10/2023 दिन शनिवार (शरद पूर्णिमा) को हवन के बाद गणेश शोभायात्रा का आयोजन होगा और शाम को रामलीला मंचन का उद्घाटन किया जाएगा। कमेटी द्वारा राम बारात की तैयारीयों पर विशेष ध्यान दिया गया क्योंकि राम बारात में नगर वासियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी बहुत अधिक तादात में लोग शामिल होते हैं। इस मौके पर योगेंद्र उपाध्याय, धर्मदेव तिवारी, भवेश महेश्वरी, अंबरीश वर्मा, कुणाल सक्सैना, राम खिलाड़ी प्रजापति, प्रतोष महेश्वरी, देवेंद्र प्रजापति, सौरभ वाल्मीकि, सोनू सागर, उज्जवल वाल्मीकि, रानू कुदेशिया, सुमित सक्सेना, हरकिशोर सागर, पुष्प पाल कोरी, सोनू सागर (कन्हैया) आदि लोग मौजूद रहे।